बोकारो, अक्टूबर 11 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के सोलागिडीह तालाब में गंदे पानी और छठ घाट नही होने को लेकर छठव्रतियों सहित स्थानीय में भारी आक्रोश है। 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को भगवान सूर्य को अर्ध्य देने पहुंचते है। लेकिन इस वर्ष दूषित और गंदे पानी में छठव्रतियों को भगवान सूर्य को अर्घ्य देने को विवश होना पड़ सकता है। पूर्व के बने छठ घाटों को तालाब सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर तोड़ दिया है। इसके बाद अब तक तालाब में छठ घाट निर्माण नहीं हो सका है। जिसको लेकर स्थानीय, छठव्रतियों में भारी आक्रोश है। इसके अलावा तालाब में होटल सहित आसपास क्षेत्रों के शौचालयों से निकलते गंदा पानी घुसने की समस्या है। स्थानीय तालाब से गंदे पानी को निकालने की मांग करते रहे है। बावूजद निगम प्रशासन मामलें पर चुप्पी साधी रहती है। वही स्थानीय ने तालाब की ऊपरी ...