शामली, दिसम्बर 30 -- शहर के नगर के दयानंद नगर स्थित कौशाम्बी विहार मोहल्ले में गंदे नाले की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए नाले को खुलवाए जाने पर रोक लगाने की मांग की है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि अधूरा बना नाला पूरी तरह गंदगी से भर चुका है, जिससे गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है और आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। शिकायत में बताया गया कि उक्त समस्या से पूर्व में भी जिला प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। जिसमें डीएम द्वारा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को दो दिन के भीतर समस्या के समाधान के निर्देश दिए गए थे, लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज होकर मजबूरन मोहल्ले के लोगों ने लगभग 20-25 दिन पूर्व स्वयं ही नाले को बंद कर दिया था, ताकि गंदा पानी सड़क पर न फैले। मोहल्ले...