गौरीगंज, नवम्बर 12 -- मुसाफिरखाना। विकास खंड के काज़िम अली गांव में सड़क किनारे बनी नालियां लंबे समय से गंदगी से भरी पड़ी हैं। सफाई कर्मी की लापरवाही से नालियां बजबजा रही हैं और बदबू फैल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायत के बावजूद सफाई नहीं हो रही। जिससे उन्हें दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। लोगों ने प्रशासन से नालियों की सफाई कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...