मुरादाबाद, सितम्बर 3 -- मुरादाबाद। रामगंगा विहार निवासी सीनियर सिटीजन प्रदीप टंडन ने कॉलोनी में गंदगी से आजिज आकर प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम एक मार्मिक पत्र लिखा कि उम्र के इस पड़ाव पर हमें शांति और स्वच्छ वातावरण की आवश्यकता होती है, लेकिन बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारी कॉलोनी की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। ऑफीसर्स कॉलोनी भी जलमग्न रहती है। इसके अलावा लाइनपार, शिवपुरी, पीरगैब, नागफनी भी जलभराव की चपेट में रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...