पिथौरागढ़, सितम्बर 24 -- पिथौरागढ़। नगर निगम,खाद्य सुरक्षा व राजस्व विभाग की टीम ने गंदगी,अतिक्रमण व पॉलीथीन को लेकर चालान की कार्रवाई की है। बुधवार को संयुक्त टीम ने 14 मांस विक्रेताओं का चालान कर 8 हजार 3 सौ की धनराशि वसूल की। 12 किलो मांस खुले व बासी पाए जाने जाने पर जब्त करने की कार्रवाई की। इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके शर्मा,राजस्व अधीक्षक निशात अंसारी,कर व राजस्व निरीखक ललित कुमार,कानूनगो सुरेंद्र सिंह धामी,राजस्व निरीक्षक संजय रावत व विकास कुमार,अर्जुन सिंह बाफिला मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...