भागलपुर, जनवरी 24 -- भागलपुर। शहर में अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना वसूलने को लेकर नगर निगम कर्मियों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। नगर आयुक्त के साथ बैठक में कर्मियों ने कहा कि बिना पुलिस बल के वे स्थानीय लोगों से दुश्मनी मोल नहीं ले सकते। उन्होंने सुझाव दिया कि वे गंदगी फैलाने वाले होटलों और संस्थानों को चिह्नित कर रिपोर्ट सौंप देंगे, लेकिन जुर्माना वसूली के लिए पुलिस सुरक्षा अनिवार्य है। इस पर नगर आयुक्त ने कर्मियों को पहले रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...