रांची, सितम्बर 13 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। सड़क पर कचरा फेंकने के आरोप में शनिवार को भी कार्रवाई की गई। नगर निगम ने अपर बाजार के 6 प्रतिष्ठान संचालकों पर 18 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। अधिकारियों ने निरीक्षण में जहां-तहां गंदगी फैलाने के आरोप में ऑन द स्पॉट जुर्माना अभियान में श्री नारायणी ट्रेडर्स, बालाजी कलेक्शन, दीपाली स्टोर, बालाजी फैशन ड्यूक एक्सक्लूसिव पर दो-दो हजार और एसएस साड़ी व अरुण कुमार पर पांच-पांच हजार का जुर्माना किया गया। बताया गया कि शहर में दुकान-प्रतिष्ठान का संचालन करने वालों को सूखा व गीला कचरा के लिए दो अलग-अलग डस्टबीन रखने जरूरी हैं। नियम तोड़ने वालों पर जुर्माने वसूली के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच दल में सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार, नगर प्रबंधक, इंफोर्समेंट टीम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...