मऊ, जुलाई 9 -- मऊ। नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 35 के बुनाई विद्यालय के पास रहने वाले लोगों को गंदगी और जलजमाव के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप तेज हो जाता है। इससे संक्रामक बीमारियों के भी फैलने की संभावना प्रबल हो जाती है। हालत ये है कि कई बार शिकायत के बाद भी विभाग के अधिकारी के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौन साधे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने चेताया कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत बुनाई विद्यालय के आसपास में नगर पालिका प्रशासन की तरफ से सही ढंग से साफ-सफाई नहीं की जाती है। स्थानीय क्षेत्र के निवासी रमाकांत सिंह, राधेश्याम सिंह, कमलेश यादव, जगनिवास तिवारी, शुभम आदि ने बताया समस्याओं को लेकर कई बार नगर पालिका के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों को ...