बरेली, जुलाई 15 -- फोटो संख्या 04 मीरगंज, गोरा लोकनाथपुर के रामगंगा घाट से जल लाने वाले कांवड़िया गांव के गंदगी व कीचड़ युक्त रास्ते से निकलेंगे। रोड को ठीक न कराने से ग्रामीणों आक्रोशित हैं। गोरा लोकनाथपुर के रामगंगा घाट से क्षेत्र के गांवों के कांवड़िया जल लेकर जाते हैं। जल लेने एवं जल लेकर लौटते समय कांवड़िया गोरा लोकनाथपुर में कीचड़ व गंदगी युक्त रोड से होकर निकलेंगे। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव के मोहित सक्सेना ने कहा बारिश होने पर गांव में रोड के कुछ हिस्से में पानी भर जाता है। प्रधान धर्मेंद्र सिंह ने बताया गत वर्ष पीडब्ल्यूडी ने सावन माह से पूर्व गड्ढों में रोड़े डाल दिए थे। इस वर्ष कुछ नहीं किया। रोड पर कीचड़ होने से कांवड़ियों को परेशानी होगी। ग्रामीणों ने गड्ढे भरवाने की मांग प्रशासन से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...