सिमडेगा, अगस्त 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान के तहत नप के द्वारा मॉडयुलर शौचालय लगाया गया था। नप के द्वारा सही तरीके से देखरेख नहीं किए जाने के कारण मॉडयूलर शौचालय गंदगी, बदबू और बीमारी का कारण बन रहे है। देखरेख के अभाव में शौचालय के दरवाजे, पैन, पानी टंकी आदि क्षतिग्रस्त हो गए है। जिसके कारण गंदगी का अंबार लग गया है। शौचालय से बदबू भी आते रहती है और इसके कारण बीमारी की आशंका भी बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि बेकार पड़े मॉडयूलर शौचालय का सही तरीके से निष्पादन कर दिया जाए ताकि गंदगी बदबू के माहौल से निजात मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...