सहरसा, सितम्बर 2 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। बरहशेर पंचायत अंतर्गत गंडोल गांव में रविवार की देर रात एक चोर कंप्यूटर चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ाया। पीड़ित गृहस्वामी विकास पाठक ने बिहरा थाना पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि रात करीब दो बजे चोर घर में प्रवेश कर कंप्यूटर चुराने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान नींद खुलने पर घरवालों ने चोर को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चोर को हिरासत में ले लिया। गृहस्वामी के आवेदन पर बिहरा थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...