महाराजगंज, मई 28 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल स्थित वाल्मीकि नगर के गंडक बैराज से सोमवार को 3000 क्यूसेक पानी नहर में छोड़ा गया है। इससे भारतीय क्षेत्र की नहरों में पानी आ गया है। नहरों में पानी आने से महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया के किसानों को खेतों की सिंचाई में सुविधा मिलेगी। नहर में पानी आने से किसान काफी खुश है। निचलौल क्षेत्र के किसानों का कहना है कि अब पानी मिलने से अपने-अपने खेतों में धान की नर्सरी आसानी से गिरा सकेंगे उसकी सिंचाई भी कर सकेंगे। साथ ही कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली धान की रोपाई में भी पानी की दिक्कत नहीं होगी और गन्ने की फसल में भी भरपूर सिंचाई हो सकेगी। सिंचाई खंड द्वितीय के जेई भानु सिंह ने बताया कि वाल्मीकि नगर स्थित गंडक बैराज से 3000 क्यूसेक पानी नहर में छोड़ा गया है। धीरे-धीरे पानी को बढ़ाया जाएगा। चार...