छपरा, जनवरी 14 -- फोटो- परसा,एक संवाददाता।परसा के परसौना स्थित गंडक नदी तट स्थित कारखाने पर सदियों से लगाए जाने वाली मेले को सरकारी स्वीकृति मिलने के बाद इस बार गुरुवार को परसादी महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कला संस्कृति विभाग के सौजन्य से आयोजित इस महोत्सव में आए कलाकारों ने बिहार की संस्कृति से जुड़ी ऐतिहासिक एवं विरासत से जुड़ी एक से बढ़कर एक झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान लोक कवि सत्येंद्र दूरदर्शी ने अपने लोक गीत व हास्य व्यंग्य कविता के माध्यम से लोगों को खूब हंसाया तो वहीं नन्हे तबला वादक ने खूब अपनी वाद कला प्रस्तुत किया।वही महिला कलाकारों की टीम मनीषा व अनिशा सहित अन्य कलाकारों ने झिझिया नृत्य व कई सांस्कृतिक प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कुश्ती का हुआ आयोजन ह...