रामपुर, सितम्बर 12 -- गंज थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल की भूमि के फर्जी दस्तावेज बनवाकर कब्जा करने के आरोप में पुलिस ने खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर 39 नामजद और एक अज्ञात समेत चालिस लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी स्वदीप कनौजिया ने गंज थाने में शिकायती पत्र देकर बताया था कि काशीपुर गांव में गाटा संख्या 346, 375, 470, 505, 544, 584, 1275, 1313, 1402 की खतौनी फसली में जूनियर हाई स्कूल काशीपुर के नाम सरकारी भूमि दर्ज रही है। लेकिन, गाटा संख्या 346, 375, 470, 505, 544, 584, 1275, 1402 पर आरोपियों ने फर्जी रूप से कब्जा जमा लिया। उपजिलाधिकारी सदर द्वारा अभिलेखों का परीक्षण करने के बाद जानकारी में आया कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर सरकारी भूमि पर कब्जा किया है। जिसके बाद मामला जिलाधिकारी जोगिंदर सिं...