सहारनपुर, अगस्त 28 -- दिल्ली बॉडीबिल्डिंग और पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गंगोह के तीन युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। अग्रवाल सभा नई दिल्ली मे आयोजित प्रतियोगिता में 300 प्रतिभागी रहे। बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता मे मिस्टर दिल्ली 80 किग्रा बॉडी बिल्डिंग में अंकुर कुमार मिस्टर दिल्ली जूनियर एवं शाकिब ने स्वर्ण , सिल्वर मैन फ़िज़िक कैफ ने 55 किलोग्राम में सिल्वर पदक और 18 वर्ष मिस्टर दिल्ली जूनियर में रजत तीसरे स्थान पर रहे। अजीज अकरम एन्ड फिटनेस सेंटर गंगोह में संचालक शान ए हिन्दुस्तान अकरम अजीज, जुनेद अजीज एवं बॉडीबिल्डिंग वर्ल्ड कोच जसवीर सिंह ने स्वागत किया। प्रतियोगिता फाइनल चीफ जज शान-ए-हिंदुस्तान अकरम अजीज ने कहा कि मेहनत और लगन से कोई भी सफलता हासिल की जा सकती है। संगठन अध्यक्ष राज खान दिल्ली, नदीम खान, सुरेंदर कालीरामन, मुख्य अतिथि नाज...