नई दिल्ली, जनवरी 26 -- उत्तराखंड में गंगोत्री धाम में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला रविवार को हुई श्री गंगोत्री मंदिर समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है। गंगोत्री मंदिर समिति के चेयरमैन सुरेश सेमवाल ने बताया कि ताजा फैसले के अनुसार, धाम में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर सख्ती से रोक रहेगी। यह प्रतिबंध देवता के शीतकालीन निवास मुखबा में भी लागू रहेगा। इस मसले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है।तीर्थ समितियों, संतों और हितधारकों की ली जाएगी राय सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक जैसे संवेदनशील विषयों पर फैसले से पहले सभी तीर्थ समितियों, संतों और हितधारकों की राय ली जाएगी। सीएम धामी ने कहा कि हमने पहले ही कहा है कि ये सभी धार्मिक स्थल हमारे प्राचीन पूजा स्थल हैं, इसलिए इस मसले ...