पिथौरागढ़, नवम्बर 15 -- पिथौरागढ़। विण ब्लॉक में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से दो दिवसीय संस्कृत स्पर्धा का शुभारंभ हुआ। शुक्रवार को खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य हंसा धामी की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य आभा पंत व विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य एमआईसी जीवन चन्द्र जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। पहले दिन कनिष्ठ वर्ग में हुई प्रतियोगिताएं में ब्लॉक के सरकारी व निजी विद्यालयों के कई बच्चों ने हिस्सा लिया। संस्कृत नाटक और संस्कृत समूहगान में गंगोत्री गर्ब्याल राआबाइंका ने पहला स्थान हासिल किया। संस्कृत समूहनृत्य में बीएलएस राबाइंका ऐंचोली ने पहला, संस्कृत वाद विवाद में अटल उत्कृष्ट राइंका गोरंगचौड़ अव्वल रहा। संस्कृत आशुभाषण में द एशियन एके...