रुडकी, अक्टूबर 1 -- हरिद्वार रोड पर नगर निगम ने नाला बनाकर एक सोसायटी से निकलने वाले पानी की निकासी की व्यवस्था तो कर दी, लेकिन यह पानी कुछ दूर आगे जाकर गंगोत्रीपुरम के गेट के पास छोड़ दिया है। ऐसे में वहां पानी जमा हो रहा है। इससे लोगों में नगर निगम को लेकर भारी रोष है। हरिद्वार रोड पर एक अपार्टमेंट सोसायटी बनी है। करीब सालभर पहले तक अपार्टमेंट का पानी हाईवे के पास बाहर खाली प्लॉटों में फैला रहता था। वहां रहने वाले लोगों इस समस्या से निजात पाने के लिए नगर निगम से शिकायत की। नगर निगम ने अपार्टमेंट से लेकर शनिदेव मंदिर की ओर तक नाला निर्माण करा दिया, लेकिन शनिदेव मंदिर से आगे नाला नहीं बन पाने के चलते इसका निर्माण गंगौत्रीपुरम के गेट के पास ही रोक दिया। इससे नाले का पानी कॉलोनी के गेट पर जमा होने लगा। इसका लोगों ने विरोध किया तो विधायक ने ...