रुडकी, अगस्त 26 -- पनियाला रोड स्थित गंगोत्रीकुंज कॉलोनी के निवासी भीषण बारिश के पांच दिन बाद भी जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। कॉलोनी में गंदा और बदबूदार पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक जलनिकासी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। भाजपा महिला मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मधु त्यागी, डॉ. नरेश चमोली, सेवाराम त्यागी, केपी सिंह, ईसम सिंह, मनोज चौधरी, अमित गुप्ता और सरदार राजेंद्र सिंह समेत अन्य कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से गंदे पानी की निकासी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...