अमरोहा, सितम्बर 16 -- अमरोहा। सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा ने गंगेश्वरी ब्लाक के सचिव कपिल कुमार को प्रतिकूल प्रवष्टि दी है। साथ ही संबंधित मामले की जांच पीडी अंबरीश कुमार को सौंपी है। बताया कि सचिव ने आवास योजना के एक पात्र को लेकर सही रिपोर्ट नहीं दी है। पहले सर्वे में आवास योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को पात्र बताया गया था, अब उसे अपात्र बता रहे हैं। मामले की जांच पीडी अंबरीश कुमार को सौंपी गई है। सचिव स्तर पर किए गए सर्वे की जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...