दरभंगा, जनवरी 24 -- जाले। खिली धूप के बीच वसंत पंचमी के मौके पर शुक्रवार को रतनपुर स्थित गंगेश्वरस्थान में जलाभिषेक करने को लेकर इलाके के शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। अलसुबह बाबा गंगेश्वरनाथ की महाआरती हुई। इसके बाद शिवभक्तों के जलाभिषेक के लिए शिवालय का पट खोल दिया गया। इससे पहले मंदिर परिसर में महिला एवं पुरुष शिवभक्तों की अलग-अलग लंबी कतारें लग चुकी थी। सुबह से लेकर शाम तक शिवभक्त शिवगंगा और शिव कूप से पवित्र जल भरने के बाद कतारबद्ध होकर बाबा गंगेश्वरनाथ का जलाभिषेक करते रहे। कई शिवभक्त ब्रह्मपुर पश्चिमी स्थित पौराणिक महत्व के गौतमकुंड से पवित्र जल भरकर गंगेश्वरस्थान पहुंचे और जलाभिषेक किया। अनेक दंड प्रणामी शिवभक्त भी जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे थे। शिवभक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बाबा गंगेश्वरनाथ महादेव मंदिर न्यास समिति की ...