अलीगढ़, जुलाई 8 -- गंगीरी में तहसील बनाओ के तहत निकली रैली फोटो 01 मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन नायब तहसील दार को देते संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय , डॉ विष्णु कुशवाह,तहसीन कुरैशी ,मोहित बजाज। फोटो 02 कस्बा सोमवार को पूर्ण रूप से बजार बंद ओर तहसील बनाने के लिए निकली रैली। फोटो 03 कस्बा के लोग जल भराव में भी नहीं रुके रैली को जोश भरे लोगो ने नारे लगाए, आधी रोटी खायेंगे तहसील गंगीरी बनाएंगे। गंगीरी। कस्बा में सोमवार को तहसील बनाओ गंगीरी बचाओ गंगीरी बढ़ाओ के तहत कस्बा को तहसील बनाओ रैली निकाली गई । रैली में व्यापारियों के अलावा कस्बा एवं क्षेत्र के सर्व समाज के लोग भारी संख्या में होलीगेट पर एकत्रित हुए बाद में सभी लोग संघर्ष समिति के बैनर तले कस्बा में रैली निकाली जिसमें सभी की एक ही मांग थी कि गंगीरी को तहसील बनाओ । इसके अलावा लोगो ...