कटिहार, जनवरी 20 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र अमदाबाद प्रखंड तीन दिशाओं से नदियों से घिरा है। 19 जनवरी 2025 की घटना ने पूरे इलाकों को झकझोर कर रख दिया। एक ही परिवार के एवं उनके रिश्तेदार 10 लोग गंगा नदी में समा गए। नौ लोगों को बारी-बारी से लाशें मिला। लेकिन एक बच्ची का नहीं मिल पाया। घटना 19 जनवरी 2025 की सुबह करीब आठ बजे की है। दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत के मेघु टोला गोलाघाट से झारखंड के साहिबगंज स्थित सकरी गली (बासकोला) जाने के दौरान डेंगी नाव गंगा की मुख्य धारा में पहुंचते ही असंतुलित होकर पलट गई थी।नाव पर कुल 18 लोग सवार थे। नाव पर सवार सभी लोग आजमनगर प्रखंड के शीतलपुर निवासी झूमा देवी की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए झारखंड जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दिन पहले शनिवार को सभी रिश्तेदार मनिहारी घाट पहुंचे थे, लेकिन ...