चतरा, नवम्बर 4 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के जपुआ स्थित गंगा स्मारक उच्च विद्यालय की 3.77 एकड़ भूमि की मापी मंगलवार को किया गया। इसके साथ ही भूमि का सीमांकन का कार्य भी संपन्न कर लिया गया। भूमि की मापी एवं सीमांकन का कार्य अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बताया गया कि 1963 में प्रखंड मुख्यालय के करीब डेढ़ दर्जन भूमि दाताओं में राज्यपाल के नाम 3.77 एकड़ जमीन विद्यालय के नाम किया था। उक्त भूमि पर फिलहाल दानदाताओं के वंशजों द्वारा खेती किया जा रहा है। उपायुक्त कीर्तिश्री के निर्देश पर भूमि की मापी के साथ-साथ सीमांकन का कार्य किया गया। ताकि विद्यालय के भूमि पर किसी प्रकार की अतिक्रमण ना हो पाए। इधर अंचल अधिकारी भूमिदाताओं के वंशजों के साथ 11 अक्टूबर को बैठक कर मामले का निष्पादन करेंगे। उन्होंने बताया कि ख...