हाथरस, जून 8 -- आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर इगलास रोड बाईपास के पास हुई टक्कर दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में सात लोग घायल हो गए। आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे इगलास रोड बाईपास के पास दो कारों की भिड़ंत हो गई। जिसमें सात लोग घायल हो गए,जिनका उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। सादाबाद के गांव कुरसंडा से कुछ लोग वैगनआर के जरिए गंगा स्नान करने के लिए गंगा घाट जा रहे थे। तभी आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर इगलास रोड़ बाईपास के सामने दोनों कार आपस में टकरा गई। हादसे में कार सवार सात लोग घायल हो गए। गांव कुरसंडा निवासी घायल सुनीता शर्मा, विनीता शर्मा, प्राची, रिद्धि, दिव्या, रीता सहित एक अन्य व्यक्ति उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैगनआर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस और ...