गंगापार, जून 18 -- आषाढ़ सप्तमी पर गंगा स्नान करने के लिए शकरदहा, जेठवारा, टोड़ी का पूरा, मऊआइमा, किलहनापुर, होलागढ़, कस्तूरीपुर आदि गांवों के असंख्य महिला पुरुष श्रद्धालु श्रृंग्वेरपुर, रामचौरा, विद्यार्थी घाट, गऊघाट, कुरेसर गंगा घाट पर पहुंचकर गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। और उसके बाद श्रृंग्वेरपुर में मां शांता देवी का पूजन दर्शन करके हलवा पूड़ी का भोग लगाकर आसपास के लोगों को खिलाया। इसके अलावा महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने कुरेसर स्थित कौरेश्वरघाट पर गंगा स्नान करके भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक किया। आस्थावानों ने गंगा पुरोहितों को यथाशक्ति दान देकर पुण्य अर्जित हेतु मनोरथ की प्रार्थना की। श्रृंग्वेरपुर और कुरेसर गंगा घाट पर भोर से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। दस बजे तक गंगा किनारे असंख्य महिला पुरुष श्रद्धालुओं का जमा...