प्रयागराज, सितम्बर 14 -- शिवकुटी थाना क्षेत्र के महावीर घाट पर शनिवार को गंगा स्नान करते समय अधेड़ की डूबने से मौत हो गई। जल पुलिस ने गोताखोरों की मदद से देर शाम शव को बाहर निकला। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार, शिवकुटी के कोयला गली निवासी 52 वर्षीय राधेश्याम उर्फ बल्लू यादव अविवाहित थे। वह शनिवार को महावीर घाट पर गंगा स्नान कर रहे थे। गहरे पानी में डूब गए। गोताखोरों की मदद से शव निकाला गया। घटना की जानकारी होते ही परिवार के सदस्य भी पहुंच गए। परिजनों ने रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव का दाह संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...