हापुड़, नवम्बर 5 -- गढ़,पिलखुवा। गंगा स्नान के कारण सड़कों पर बढ़े वाहनों के दवाब ने मंगलवार शाम को जहां ब्रजघाट गंगा पुल से टोल प्लाजा तक जाम लग गया। पुलिस को कुछ देर के लिए टोल फ्री कराना पड़ा। टोल से वाहनों को अदम निकाला तो ब्रजघाट में जाम लग गया। वहीं पिलखुवा के नेशनल हाईवे-9 पर छिजारसी में स्थित टोल प्लाजा पर भीषण जाम लगा दिया। जाम में फंसकर लोगों का हाल-बेहाल हो गया था। हालांकि दोपहर तक इस टोल प्लाजा पर यातायात पूरी तरह से सामान्य रहा था। लेकिन शाम होते ही अचानक से बढ़े वाहनों के दवाब से यह दिक्कत आई। सबसे ज्यादा परेशानी आफिस से अपने-अपने घरों को लौटने वाले लोगों को हुई। पुलिस ने किसी प्रकार मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाने का प्रयास किया। गढ़मुक्तेश्वर के खादर के साथ-साथ ब्रजघाट में कार्तिक मास का प्राचीन मेला लगा हुआ है। इस मेले में...