हरिद्वार, सितम्बर 18 -- श्यामपुर में नमामि गंगे परियोजना से निर्मित घाट के पास गंगा ने मात्र 24 घंटे में करीब 30 फीट तक कटान कर डाला। हालात इतने गंभीर हैं कि नजदीक के खेत की चारदीवारी तोड़ कर अब धारा इसके के भीतर से होकर गुजर रही है। घाट की सुरक्षा के लिए कुछ ही महीने पहले बनाई गई पत्थर और सीमेंट की पिचिंग भी तेज धार में बह गई। ग्रामीणों का कहना है कि पिचिंग की दिशा गलत होने से गंगा की धार सीधे उससे टकराई और अपना रुख मोड़कर घाट व आबादी की ओर कर लिया। उधर, पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से गंगा का उफान और तेज हो गया है। कांगड़ी, श्यामपुर, गाजीवाली और सजनपुर समेत गंगा किनारे के गांवों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए तो घाट और आसपास की आबादी का अस्तित्व तेज धार में ...