बुलंदशहर, जुलाई 14 -- बुलंदशहर। कर्णवास के गंगा सेवक पंकज बघेल द्वारा जगाई जा रही गंगा स्वच्छता की अलख अब दूसरे राज्यों में भी पहुंच गई है। उत्तरकाशी से गंगा सेवक मां गंगे की स्वच्छता के नाम कावंड़ भी ला रहे हैं। पंकज ने गौमुख ग्लेशियर से लोगों से गंगा को स्वच्छ रखने की अपील की है। गोमुख गंगोत्री से करीब 18 किलोमीटर दूर है और उन्होंने 18 किमी की पदयात्रा के दौरान उन्होंने लोगों को मां गंगा की पवित्रता का महत्व बताया। गोमुख से मां भागीरथी का उद्गम होता है, तो यहां पर उन्होंने कई दिन बिताए और स्वच्छता अभियान चलाया। 13 हजार 200 फीट की ऊंचाई पर यह ग्लेशियर है यहां काफी कम लोगों का आवागमन होता है। गंगा की स्वच्छता व निर्मलता के लिए कर्णवास के युवाओं का तन-मन पूरी तरह से समर्पित है और आए दिन वह गंगा की सेवा में लगे रहते हैं। कर्णवास निवासी गंगा...