प्रयागराज, जनवरी 1 -- आरएसएस के अनुषांगिक संगठन गंगा समग्र के माघ मेला क्षेत्र में गंगा लोअर मार्ग व गंगोली शिवाला मार्ग के चौराहा पर लगे शिविर का उद्घाटन इलाहाबाद हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान ने किया। न्यायमूर्ति ने कहा कि गंगा सिर्फ नदी नहीं एक आस्था है, एक संस्कार है और हम सबका यह एक नैतिक दायित्व व कर्तव्य है कि इसकी निर्मलता व अविरलता के साथ-साथ इसकी पवित्रता को बनाए रखें। विशिष्ट अतिथि अलोपशंकरी पीठ के श्रीमहंत यमुनापुरी ने कहा कि पद्मपुराण में गंगा व संगम क्षेत्र का वर्णन आया हुआ है इसके पांच कोश के क्षेत्र तक सरस्वती स्वछंद रूप से विचरण करती रहती हैं। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष ने कहा कि जनजागरण से ही गंगा को अविरल व निर्मल किया जा सकता है। जिस गंगा का जल इतना पवित्र, जीवन दायनी व मोक्षदायिनी है, आज उस ग...