बगहा, जनवरी 15 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेतिया नगर इकाई के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती के उपलक्ष में आयोजित युवा सप्ताह के अंतर्गत नगर के एमजेके कॉलेज में एकदिवसीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला संयोजक अभिजीत राय, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य महक साहू, सुशांत यादव, प्रांत एसएफडी सह संयोजक सुरभि चौरसिया, नगर मंत्री शैलेश कुशवाहा व शिक्षाविद रंजीत सिंह ने माता सरस्वती स्वामी विवेकानंद की तेल चित्र पर पुष्पांजलि कर किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला खेलो भारत संयोजक अभयानंद दीक्षित ने किया। कबड्डी के यह प्रतियोगिता गंगा व यमुना बालिका टीमों के मध्य आयोजित हुआ जिसमे से गंगा वर्ग ने यमुना बालिका वर्ग को 23-12 के अंतर से पराजित किया। जिला संयोजक अभिजीत राय ने बता...