हरिद्वार, अक्टूबर 6 -- शरद पूर्णिमा स्नान पर्व पर सोमवार को हरकी पैड़ी पर डुबकी लगाने को पर्याप्त गंगा जल नहीं मिलने पर देशभर से स्नान को आए श्रद्धालुओं का उत्साह फीका पड़ गया। उन्होंने गंगा में पर्याप्त जल नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने लोटो से जल भरकर स्नान किया। देश के विभिन्न राज्यों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से सोमवार को हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान को हरकी पैड़ी क्षेत्र में पहुंचे। यहां गंगा बंदी के चलते जलस्तर काफी नीचे चला गया है, जिससे स्नान घाटों पर डुबकी लगाने लायक पानी तक नहीं बचा। कई श्रद्धालु जहां परंपरागत स्नान से वंचित रह गए। कई श्रद्धालुओं ने लोटे से जल लेकर स्नान कर पुण्य अर्जन करने की कोशिश की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...