चंदौली, अगस्त 28 -- पडाव, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सुजाबाद स्थित अवधूत भगवान राम घाट पर गंगा नदी में बुधवार को स्नान कर रहा एक युवक डूबने लगा। घाट पर मौजूद लोगों की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता ने गंगा नदी में कूदकर बेटे की जान बचाई। बरेली जिले के निवासी रामसेवक अपने बेटे आयुष 20 वर्ष और शैलेश 18 वर्ष प्रियांशु 15 वर्ष और गांव के दो अन्य लोगों के साथ बनारस घूमने आया है। बुधवार की शाम चार बजे अवधूत भगवान राम समाधि स्थल पर पहुंचे और बाढ़ देखने के लिए अवधूत भगवान घाट पर चले गए। इसी दौरान आयुष गंगा नदी में नहाने लगा और देखते ही देखते गहरे पानी में चला गया। घाट पर मौजूद लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब पिता के निगाह डूबते हुए बेटे पर पड़ी तो वह तत्काल बिना कपड़ा निकाले गंगा में कूद गया और बेटे की जान बचा ली। इस दौरान घाट पर का...