फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 24 -- फर्रुखाबाद। मेला रामनगरिया में सुबह करीब 10 बजे पांचालघाट पर शाहजहांपुर के पक्का पुल निवासी वंश पुत्र सत्यम अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान करने आया था। स्नान के दौरान वंश गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूबने लगा। मौके पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए गोताखोरों की मदद से बालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद बालक को उसके पिता को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया। समय रहते हुई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...