अमरोहा, अगस्त 29 -- गजरौला, संवाददाता। तिगरी गंगा में डूबे तीन सगे भाईयों का गुरुवार को भी कुछ पता नहीं चल सका। गोताखोर तीनों की तलाश में जुटे रहे। पुलिस भी गंगाघाट पहुंच गई। परिजन भी गंगाघाट पर बैठे रहे। आसपास लोगों की भीड़ भी मौके पर जुटी रही। अमरोहा के मोहल्ला दानिशमंदान निवासी विनायक पुत्र आकाश का मुंडन संस्कार बुधवार दोपहर तिगरी गंगा तट पर किया गया था। इस दौरान आकाश की पत्नी राखी, मां शशिबाला, बहन सुधा के अलावा 23 वर्षीय भाई बंटी, 25 वर्षीय ओमकार व 18 वर्षीय अनुज भी वहां मौजूद थे। मुंडन संस्कार के बाद परिवार के लोग जहां गांव में ही अपनी रिश्तेदारी में हरस्वरूप के घर चले गए तो वहीं बंटी, ओमकार व अनुज गंगा स्नान करने लगे। काफी देर बाद लौटे परिजनों को घाट पर उनके कपड़े तख्त पर रखे मिले। परिजनों के मुताबिक स्नान करते समय तीनों गंगा की गह...