प्रयागराज, जून 16 -- झूंसी। स्थानी थानाक्षेत्र के नीबी गंगा घाट पर गंगा में डूबने से किसान की मौत हो गई। गोताखोरों ने सोमवार दोपहर बाद शव को ढूंढ़ निकाला। नीबी गांव निवासी किसान 45 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार निषाद रविवार शाम गंगा में डूब गए थे। देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की घाट पर बाइक व कुछ दूरी पर कपड़े मिले थे। रात में ही ग्रामीणों ने धर्मेंद्र की गंगा में तलाश की पर उनका कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह गोताखोरों के साथ पहुंची पुलिस ने पानी में जाल डलवाया तो कुछ घंटे बाद धर्मेंद्र का शव बरामद हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...