बदायूं, सितम्बर 8 -- उझानी। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान गंगा में डूबे एटा के किशोर का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका है। गोताखोरों के साथ फ्लड पीएसी की टीम ने मोटरवोट के सहारे कासगंज की सीमा शाहबाजपुर तक गंगा में खोजबीन की। शनिवार को एटा जनपद के सिमसिन नगर निवासी गंगा सिंह के दो पुत्र अर्जुन और 16 वर्षीय सनी के साथ परिवार का ही साहिल कछला गंगा में डूब गया था। कोटेदारों ने अर्जुन और साहिल को बचा लिया। वहीं अर्जुन के हाथ से छोटा भाई सनी छूटकर बह गया। गंगा के तेज बहाव की वजह से गोताखोर और पीएसी की फ्लड यूनिट दूसरे दिन भी देर शाम तक गंगा में 20 किलोमीटर तक तलाश करने के बावजूद सफलता हाथ नहीं लग सकी। सनी का परिवार दो दिन से गंगा तट पर ही रोता-विखता देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...