रिषिकेष, अगस्त 26 -- चार दिन से ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान से नीचे नहीं आया है। गंगा के उफान की वजह से त्रिवेणीघाट समेत अन्य घाट पानी से लबालब हैं, जिससे श्रद्धालुओं को न सिर्फ स्नान में खतरा में बना हुआ है, बल्कि इससे गंगा आरती में भी श्रद्धालुओं को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। 23 अगस्त को गंगा जलस्तर चेतावानी रेखा 339.50 मीटर से चार सेंटीमीटर पर ऊपर था, जो कि मंगलवार को इसी लेवल पर रहा। गंगा में उफान के चलते त्रिवेणीघाट, नावघाट, दत्तात्रेय घाट, साईं घाट, बहात्तर सीढ़ी घाट और मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम में भी घाट जलमग्न रहे। उफान की वजह से गंगा स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं को दुश्वारियां पेश आईं। तेज उफान के चलते वह किनारों पर ही स्नान की बजाय महज गंगा आचमन ही करते दिखे। वहीं, गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर राहत-बचाव दल, जल प...