संभल, सितम्बर 2 -- गुन्नौर। धनारी थाना क्षेत्र के गांव मुड़ैना निवासी युवक के गंगा में कूदने की घटना के बाद अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। मंगलवार को चौथे दिन भी पीएसी की बाढ़ राहत टीम और स्थानीय गोताखोरों ने राजघाट गंगा घाट पर तलाश अभियान जारी रखा, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। युवक ने शुक्रवार रात करीब 11 बजे राजघाट रेलवे पुल के 14वें पिलर से गंगा में छलांग लगाई थी। घटना से पहले उसने एक परिचित का फोन लेकर महिला आशा कार्यकत्री से बातचीत की थी, जिसके साथ विवाह प्रस्ताव को लेकर विवाद चलता रहा था। परिजनों ने बताया कि उसने घटना से पहले आत्महत्या की चेतावनी भी दी थी। सोमवार को भारी बारिश के बावजूद परिजन खुद गंगा किनारे टॉर्च और डंडों की मदद से तलाश करते रहे। मंगलवार को भी वे सुबह से घाट पर डटे रहे। युवक की मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।...