बांका, जनवरी 22 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। प्रखंड के कुशमी कचहरी पर आयोजित शक्तिपीठ माघी काली मेला के अवसर पर बुधवार को भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। गंगा महाआरती का आयोजन मेला कमेटी के संयोजक सह पंचायत के मुखिया अभय कुमार सिंह व मेला कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कराया गया। गंगा महाआरती में शामिल होने के लिए प्रखंड के दर्जनों गांव सहित अन्य जगहों से श्रद्धालु पहुंचे थे और गंगा आरती क़े दौरान भीड़ उमड़ पड़ी। वही बनारस से पहुंचे विद्वान पंडितों के द्वारा आयोजित गंगा महाआरती को देख श्रद्धालु भक्ति में डूब गए। आरती देखने पहुंचे श्रद्धालु ने कहा की माघी काली मेला क़े अवसर पर इस तरह का आयोजन होना काफी खास है। इस तरह के आयोजन होने से वातावरण पवित्र होता है। साथ ही साथ सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है। आगे भी यह भव्य आयोजन होना चाहिए। म...