मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- गंगा बैराज पुल पर एनएचएआई के द्वारा किया गया ट्रायल कामयाब हुआ किन्तु कोई समस्या न हो इसलिए एनएचएआई अब दो दिन और ट्रायल करेगा। ट्रायल के बाद पुल से भारी वाहनों की आवाजाही शुरू कराने पर निर्णय लिया जाएगा। रामराज के गंगा बैराज पुल से गत सात अगस्त से बंद हुई आवाजाही के बीच एनएचएआई के अधिकारियों ने बेयरिंग बदलकर पेडस्टल का निर्माण कार्य पूरा कर 28 अगस्त से चौपहिया वाहनों को पुल से आवागमन की अनुमति दे दी थी तथा पुल का समस्त कार्य पूर्ण कर एनएचएआई ने बुधवार को ट्रायल के तौर पर सर्वप्रथम अपने ट्रक डम्फर से पुल पर आवाजाही शुरू की तथा सफलता मिलने के बाद पुल से सिर्फ बसों के आवाजाही कराकर ट्रायल शुरू किया। दो दिन के सफल ट्रायल के बाद पुल की जांच की गई तो ट्रायल सफल होने के बाद एनएचएआई के सहायक अभियंता आशीष शर्मा ने बताया क...