बिजनौर, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बुधवार को गंगा बैराज घाट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। हालांकि कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के कारण इस बार स्नान के लिए अपेक्षाकृत कम श्रद्धालु घाट पर पहुंचे। एकादशी भी होने के कारण लोगों ने इस बार खिचड़ी के दान से दूरी बनाकर रखी, हालांकि अन्य सामग्री दान की गई। सुबह से ही शीतलहर और कोहरे का असर दिखाई दिया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद जो श्रद्धालु घाट पर पहुंचे, उन्होंने विधि-विधान से गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना की और दान-पुण्य किया। श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव को अघ्र्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। प्रशासन की ओर से घाट पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि मौसम अनुकूल न होने के कारण भीड़ कम रह...