सीवान, दिसम्बर 28 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के भलुआ गांव में संत शिरोमणि गंगा बाबा की पुण्यतिथि के अवसर पर गंगा बाबा महोत्सव का भव्य आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में किया गया। इस अवसर पर गंगा बाबा के समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। समाधि स्थल को रंग-बिरंगे फूलों और आकर्षक लाइटों से सजाया गया था, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा नजर आया। सुबह में आचार्य पंडित धनंजय मिश्रा सहित अन्य धर्माचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगा बाबा के समाधि स्थल पर विधिवत पूजा-अर्चना कराई। पूजा के बाद पूरे वातावरण में भक्ति और आस्था की अनुभूति देखने को मिली। इसके पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में लिट्टी-चोखा और खिचड़ी का वितरण किया गया। महोत्सव के अवसर पर भलुआ गांव के लगभग हर घर में लिट्टी...