भागलपुर, सितम्बर 14 -- गंगा का जलस्तर एक बार फिर खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रहा है। पूर्व में ही नदी का पानी दियारा और चानन क्षेत्र में घुस चुका है, जिससे स्थानीय लोगों व किसानों के सामने भारी परेशानी खड़ी हो गई है। खेतों में खड़ी धान और मक्का की फसलें डूबने लगी हैं। वहीं, चारे की कमी और जलभराव से पशुपालकों की चिंता भी बढ़ गई है। शनिवार को दिनभर गंगा के बढ़ते जलस्तर से ग्रामीण दहशत में रहे। निचले इलाकों में बसे कई परिवारों के घरों में पानी घुस चुका है। लोग सामान और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की जद्दोजहद में लगे हैं। गांवों की सड़कों पर जलभराव से आवाजाही बाधित हो गई है। विद्यालय और सार्वजनिक स्थल भी प्रभावित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...