मुजफ्फर नगर, नवम्बर 1 -- कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के पांच दिवसीय मेले का शनिवार की सांय गंगा पूजन व महाआरती के साथ शुभारंभ हो गया। साथ ही मुख्य अथितियों द्वारा साधु संतों का सम्मान किया गया। महाआरती में साधु संतों , समाजसेवियों, उद्यमियों के साथ डीएम व एसएसपी भी शामिल हुए और गंगा मैया की महाआरती उतारी। पौराणिक तीर्थ नगरी में गंगा स्नान मेले व मोक्ष कुम्भ के शुभारम्भ पर शुकदेव आश्रम में हवन यज्ञ में आहुति प्रदान की गयी। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा घाट पर मां गंगा को पुष्प, दूध,घी,शहद, फल, जल आदि अर्पित कर विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर शुकदेव आश्रम अधिष्ठा स्वामी ओमानन्द महाराज, उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलेदव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल,डीएम उमेश मिश्रा, एसएसपी संजय वर्मा, सांसद चंदन चौहान, रालोद विधायक मिथ...