फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 25 -- फर्रुखाबाद। मेला श्री रामनगरिया में रविवार को जो भीड़ बढ़ी उससे वाहनों के बढ़े दबाव के चलते यातायात की चाल बिगड़ गयी। आठ किमी की परिधि में वाहन रेंग रेग कर निकले। ऐसे में लोगों को आवागमन में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिगड़ी यातायात की चाल को देखते हुये लोग परेशान हुये। यातायात व्यवस्था बेहतर रहे इसको लेकर पुलिस कर्मियों को पुल की सड़क पर बीच में खड़ा किया गया जिससे कि कोई साइड तोड़कर इधर उधर से वाहन न निकाले। जब जाकर यातायात सामान्य हुआ। बड़े वाहनों को जिले की सीमा पर ही रोका गया। सुबह से ही बड़ी संख्या में लो गंगा स्नान के लिए पांचालघाट पर पहुंचने लगे। पार्किंग की जो व्यवस्था थी उससे हटकर लोग वाहन मेला क्षेत्र की ओर लेकर पहुंच गये। गंगा पुल पर वाहनों का जो दबाव बढ़ा उससे जाम लग गया। जाम में फंसकर लोग परेशान हुय...