मुंगेर, मई 28 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिले के गंगा पार हरिणमार व झौवा बहियार में मंगलवार को बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार मन्टू का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। भाजपा जिला उपाध्यक्ष शंभूशरण राय के नेतृत्व में मध्य विद्यालय मानिक मंडल टोला में आयोजित समारोह में ग्रामीणों ने मंत्री का फूल माला पहना कर स्वागत किया। इस दरम्यान ग्रामीणों ने बाढ़ के समय सड़क टूटने और कटाव की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों की समस्या से अवगत होने के पश्चात मंत्री ने आश्वस्त किया कि सड़क व कटाव की समस्या को सरकार के समक्ष रखते हुए शीघ्र समाधान कराया जाएगा। मंत्री ने कहा कि सरकार ने उनको मुंगेर जिला का प्रभारी मंत्री बनाया है, उनका दायित्व है कि जिले के सुदूर गांव का समुचित विकास हो। इसी उद्देश्य से गांव-गांव जाकर ...