भदोही, जनवरी 11 -- भदोही, संवाददाता। जिले के तीन ओर से गंगा से घिरे कोनिया क्षेत्र के लोगों को प्रदेश सरकार ने सौगात गत माह दी थी। डेंगुरपुर-धनतुलसी पक्का पुल को कैबिनेट से मंजूरी मिली थी। उसके बाद 80 करोड़ 12 लाख 75 हजार रुपये धनराशि भी आवंटित कर दिया गया है। उधर, पुल का निर्माण कार्य भी चल रहा है। बता दें कि पक्का पुल धनतुलसी गंगा घाट और प्रयागराज के मांडा के डेंगुरपुर गंगा पर बन रहा है। करीब 1320 मीटर लंबे पुल के निर्माण पर 320 करोड़ खर्च होगा। इससे जनपद के कोनिया सहित प्रयागराज के मांडा क्षेत्र के सवा लाख से अधिक की आबादी सीधे लाभान्वित होगी। जिले में गंगा करीब 45 किमी परिक्षेत्र में फैली हुई हैं। रामपुर, सीतामढ़ी और डेंगुरपुर-धनतुलसी पीपापुल के माध्यम से लोग मिर्जापुर, प्रयागराज के मांडा संग एमपी आदि क्षेत्र जाते हैं। बारिश में पीपा ...