हरिद्वार, जनवरी 25 -- Crisis on Ganga: हरिद्वार शहर के करीब 10 प्रमुख घाटों पर गंगा का जलस्तर लगातार घटता जा रहा है। श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के लिए यह स्थिति चिंता का कारण बन गई है। घाटों से लगभग सात फीट तक पानी खिसक गया है, जिससे करीब एक किलोमीटर लंबे घाट क्षेत्र में गंगा में डुबकी लगाने लायक पानी भी नहीं बचा है। भागीरथी बिंदु से लेकर भीमगोड़ा और कांगड़ा घाट तक गंगा का जलस्तर लगातार कम बना हुआ है। कई घाटों पर सीढ़ियों के सामने अब पानी की जगह सूखी रेत और पत्थर नजर आ रहे हैं। श्रद्धालुओं को गंगा तक पहुंचने के लिए काफी नीचे उतरना पड़ रहा है। इससे न केवल सामान्य स्नान और तीर्थयात्रा प्रभावित हो रही है, बल्कि श्मशान घाट में अंतिम संस्कार जैसे धार्मिक कर्मकांडों को संपन्न कराने में भी परेशानी हो रही है। यह भी पढ़ें- 'ये नहाते वक्त मेरा फ...